

मुज़फ्फरनगर के शहर काजी तनवीर आलम ने लोगों से अपील की हैं कि शबे बरआत पर घरों से बाहर न निकलें. अपने- अपने घरों में रहकर इबादत और दुनिया के लोगों की इस महामारी कोरोनावायरस से लड़ने की दुआएं मांगे. समूचे देश में पिछले 12 दिनों से लॉकडाउन लगा हुआ है.
किसी भी सामूहिक तरह से नमाज न पढ़ें. अगर हम नमाज पढ़ने के लिए इकट्ठा होंगे तो कोरोना वायरस फैलने का खतरा बढ़ जाएगा.जो हमारे बुजुर्ग इस दुनिया से जा चुके हैं उनके लिए घर पर रहकर मगफिरत की दुआ करें. घरों में रहकर तसबियात पढ़ें औऱ रोज रखें. अल्लाह ताला से पूरी क़ायनात के लिए दुआएं और इस्तफ़ार पढ़ें. मुज़फ्फरनगर के निवासी किसी भी रूप में लॉकडाउन का उल्लंघन न करें.