

देशभर में कोरोना के खिलाफ लड़ाई जारी है. लगातार मौत और कोरोना से संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. जहाँ एक तरफ देश की नामचीन हस्तियों ने प्रधानमंत्री राहत कोष में करोड़ों रूपयों की रकम दी है. जिसके बाद देश में कोरोना महामारी बीमारी जूझ रहे लोगों के लिए कई सामाजिक संस्थाए आगे आकर आर्थिक सहायता दें रही है.
वहीं दूसरी ओर मुज़फ्फरनगर की पुलिस के सभी आला अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की तरफ से अपने एक दिन की तनख्वाह 30 लाख 98 हज़ार रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला किया है. कोरोना के मरीजो के लिए 200 बेड मुज़फ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में तैयार किए गए है. बताया जा रहा है कि ये अपील पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश की ओर से गई है. अभी तक मुज़फ्फरनगर जिले में कोरोना के 4 केस पॉजिटिव पाए गए है,जिमसें एक महिला भी शामिल है. पुलिस -प्रशासन ने जिले की सीमाओं को सील कर दिया है.