मुजफ्फरनगर। जिला पुलिस- प्रशासन की ओर से आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी गई. मुजफ्फरनगर पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. बताया जा रहा है कि जिले के कप्तान अभिषेक यादव के देख -रेख में आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम तैयार की गई.
एसएसपी अभिषेक यादव ने जानकारी देते हुए बताया है कि पिछले 24 घंटों में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन आरोपियों अलग- अलग जगह से गिरफ्तार कर लिया है, जिसके बाद तीनों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करने के बाद जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया हैं. इन आरोपियों में एक 20 हजार इनामी बदमाश, मेरठ की लूट और गोकशी के मामले में फरार चल रहे आरोपी को भी धर- दबोच लिया गया.