

मुज़फ्फरनगर। दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज़ से मुज़फ्फरनगर आए एक जमाती का कोरोना का टेस्ट पॉजिटव आया है.अभी तक मुज़फ्फरनगर जिले में कोरोनावायरस(coronavirus) के मरीजों की तादात 5 पांच हो गई हैं,जिसके बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. आनन- फानन में मुज़फ्फरनगर पुलिस-प्रशासन ने शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ले किदवईनगर को सील कर दिया है. किदवईनगर में लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है.


दरअसल, जिले में जो आज कोरोना का मरीज मिला है. उसको पहले ही बीआईटी कॉलेज मीरपुर में क्वारंटाइन कर दिया गया था. इसके साथ ही जमात के अन्य लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया था. वह दिल्ली निजामुद्दीन मरकज़ से 13 लोगों की जमात में शामिल होकर मुज़फ्फरनगर आया था. यह 13 लोगों की जमात किदवईनगर के फ़ातिमा मस्जिद में ठहरी हुई थी. बताया जा रहा है कि लगभग 15 दिन पहले दिल्ली के महरौली इलाके से जमात यहां किदवईनगर में पहुंची थी.