उत्तर प्रदेश। राष्ट्रीय महिला आयोग ने भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद के खिलाफ पत्र जारी कर दिया है. चंद्रशेखर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर महिलाओं के प्रति अपमानजनक कमेंट्स करने का आरोप लगाया गया है, जिसके बाद इस मामले में महिला आयोग ने यूपी पुलिस से भीफ आर्मी मुख्या के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कीं. राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के डीजी एसी अवस्थी को लिखे गए पत्र में कहा है कि महिलाओं पर टिप्पणी करने पर सख्त कार्रवाई की जाएं.
महिला आयोग ने इस मामले पर स्वत ही संज्ञान लेते हुए कहा कि चंद्रशेखर आजाद ने भीम आर्मी केऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर महिलाओं के लिए आपत्तिजनक और अपमानजनक बाते लिखी है यह साइबर अपराध से संबंध कानूनों के प्रावधानों का स्पष्ट उल्लंघन है।
शर्मा ने कहा कि महिला आयोग महिलाओं के लिए साइबर स्पेस को सुरक्षित बनाने के लिए प्रतिबंध है इसलिए ऐसे मामलों पर तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए। आपकों बता दें कि , महिला आयोग के इस पत्र की प्रति उनके सहारनपुर जिले के पुलिस अधीक्षक को भी भेजी गई है।