दिल्ली – Nirbhaya के दोषियों को फांसी के बाद तिहाड़ जेल के बाहर लगे निर्भया जिंदाबाद के नारे!
Nirbhaya के पिता ने कहा- पूरे देश आज के दिन को निर्भया दिवस के तौर पर मनाए!
Nirbhaya के पिता ने कहा- यह न सिर्फ हमारे लिए बल्कि पूरे देश के लिए बड़ा दिन है. हम पिछले 7 साल से इस दिन का इंतजार कर रहे थे!
Nirbhaya की मां ने कहा- तीन बार फांसी की तारीख टली, इससे कहीं न कहीं हमारी न्याय व्यवस्था की कमियां सामने आईं. इसके बाद संविधान पर सवाल उठा. लेकिन फिर दोषियों को फांसी हुई!
निर्भया के चारों दोषियों को तिहार जेल में फांसी के फंदे पर लटका दिया गया है!
निर्भया के दोषियों को फांसी दी गई, आधे घंटे बाद डॉक्टरों की जांच और मृत घोषित करने के बाद चारों दोषियों मुकेश, अक्षय, पवन, विनय को फांसी के फंदे से उतारा जाएगा!
तिहाड़ जेल प्रशासन ने निर्भया के चारों दोषियों अक्षय, पवन, मुकेश, विनय को फांसी देने की अधिकारिक पुष्टि की. चारों दोषियों के शव तिहाड़ के फांसी घर के कुएं में झूल रहे हैं!
चारों दोषियों का शव फांसी से उतारा गया ,उसके बाद डॉक्टरों की टीम सभी के शवों की जांच की!
इसके बाद चारों दोषियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया जाएगा!
डॉक्टरों ने चारों दोषियों को मृत घोषित कर दिया गया है.
जेल अधिकारी अब लोकल पुलिस को चारों दोषियों के शव सौंप देंगे.
दोषियों को थोड़ी देर बाद पोस्टमार्टम के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया जाएगा!
पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी की जाएगी!
तिहाड़ जेल के बाहर बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात है. पुलिस ने यहां सुरक्षा व्यवस्था काफी पुख्ता कर दी है. ऐसा पहली बार हुआ है कि तिहाड़ जेल में एक साथ चारों दोषियों को फांसी दी गई हो!