मुज़फ्फरनगर। पुरकाजी के मौहल्ला कानून गोयान हिन्दू में लोगों ने पुलिस- प्रशासन पर फूलों की बरसात की. जिले में कोरोनावायरस को हराने के लिए पुलिस वाले युद्धा की तरह डटे हुए है.वहीं, पंडित भानू शर्मा ने बताया कि ‘पंजाब नेशनल बैंक के सामने गली के निवासियों ने सोशल डिस्टनसिंग के साथ अपनी -अपनी छतों पर खड़े होकर फूलों से जोरदार स्वागत किया.
भानू शर्मा ने कहा कि पुलिस- प्रशासन,नगर पंचायत ,मीडियाकर्मी दुनिया में फैले कोरोनावायरस से लोगों को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे है. सीओ सदर कुलदीप कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग घरों में रहे लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें.


कोतवाल सुभाष गौतम ने कहा कि ‘पुलिस का सम्मान आपकी सुरक्षा में तैनात है,लोग आपसी फासला जरूर बनाये रखे। इस मौके पर सीओ सदर कुलदीप कुमार,प्रभारी निरीक्षक सुभाष यादव,एसएसआई मदन सिंह विस्ट,कस्बा इंचार्ज प्रेमपाल सिंह सहित ईओ मनोज कुमार,नगर पंचायत लिपिक समर काजमी
आदि मौजूद रहे।