बुलंदशहर डेस्क। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में दो गुटों के बीच मारपीट का मामला सामने आया हैं. बुलंदशहर स्थित जलीलपुर गांव में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों पर तेज़तर्रार चाकू से आत्मघाती हमला कर दिया, जिसके बाद इलाके में दहशत फैल गई. इस आत्मघाती हमले में जलीलपुर गांव निवासी अकरम पुत्र असगर कुरैशी गंभीर रूप से घायल हो गया.
इस दौरान हमलावरों ने गोलियां भी चलाई, जिसके बाद घटना को अंजाम देकर हमलावर घटना स्थल से फरार हो गए. आनन- फानन में सूचना पर पहुचीं पुलिस-प्रशासन ने घायल को उठाकर जिला सरकार अस्पताल में भर्ती कराया.जहां पर उसका इलाज चिकित्सकों की देख रेख में किया जा रहा हैं. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.


जब घायल हालात में पीड़ित अकरम घर पहुंचा तो परिजनों के बीच चीख पुकार मच गई. परिवार के लोग फूटफूटकर रोने लगें. पीड़ित ने घायल अवस्था में हमलावरों के नाम परिजनों को बताएं. हालांकि, अभी तक दो पक्षों के बीच मारपीट की वजह का खुलासा नहीं हुआ.