

मुज़फ्फरनगर में 7 वां कोरोना का केस खतौली से सामने आया है.अभी तक मुज़फ्फरनगर में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 7 हो गई है, जिमसें एक महिला का इलाज़ नोएडा में किया जा रहा है. ये महिला सिसौली गांव की रहने वाली बताई जा रही है.वहीं, मुज़फ्फरनगर की डीएम (DM) सेल्वा कुमारी और एसएसपी (SSP) ने खौतोली पहुंचकर लॉकडाउन के बीच सुरक्षा -व्यवस्था का जायज़ा लिया.


इस दौरान मुज़फ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक यादव ने पुलिसकर्मियों को इलाके में सख़्ती से लॉक डाउन का पालन कराने के लिए आदेश दिए है. जिले में लगभग पिछले तीन- चार दिनों से कोरोना के मामले सामने आ रहे है.पुलिस- प्रशासन लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहा है. बताया जा रहा है कि मुज़फ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में 200 बेड की व्यवस्था की गई है. जिले में लगातार कोरोना संदिग्ध लोगों की जांच की जा रही है.