मुज़फ्फरनगर में एक और कोरोना का मरीज पाया गया है,जिसके बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मचा गया.आनन-फानन में पहुँचकर पूरे इलाके को सेनिटाइज किया गया. मौके पर पहुंचकर चिकित्सक टीम ने मरीज को एम्बुलेंस में ले जाकर आइसोलेशन में भर्ती कर दिया है. जहाँ पर उसका इलाज डॉक्टरों की देख – रेख में किया जा रहा है.
डीएम सेल्वा कुमारी ने अपने ट्विटर एकाउंट पर जानकारी शेयर करते हुए लिखा कि- कोरोनावायरस का मरीज जानसठ रोड के कम्बलवाली गली का निवासी वाला बताया जा रहा है. जो कि अपनी मां कैंसर बिमारी से पीड़ित को रूटीन चेकअप के लिए मेरठ ले जा रहा था. इसी के साथ ही आज मुज़फ्फरनगर में मेरठ लैब से 82 लोगों की कोविड 19 की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं, जिसमें से पांच कोरोना के मरीज ठीक भी हुए है. अब मुज़फ्फरनगर जिले में कोरोनावायरस महामारी बिमारी के मरीजों की संख्या 10 रह गई हैं.

