पिज्जा मंगवाना पड़ा महंगा, डिलेवरीबॉय था कोरोना पॉजिटिव, 70 से ज्यादा घर हुए क्वारेंटीन!

नई दिल्ली- इस महामारी के चलते जहाँ सभी देशों में लॉकडाउन लगाया गया है वहीं भारत मे भी लॉक डाउन को बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया गया है! वहीं दक्षिणी दिल्ली की पाॅश काॅलोनी में एक चौकाने वाली घटना सामने आई है, वहाँ एक पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय के कोरोना (Covid-19) पॉजिटिव पाये जाने से इलाके में हडकंप मच गया और इसी के मद्देनज़र गुरुवार को दक्षिणी दिल्ली के जिलाधिकारी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि, मालवीय नगर में पिज्जा की डिलीवरी करने वाले एक ब्वॉय को कोरोना पाजिटिव पाया गया है। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि, इसके बाद ऐहतियात के तौर पर क़रीब 72 लोग जो उसके संपर्क में आए थे उन्हें उनके घरों में ही क्वारंटाइन कर दिया गया है। इसके अलावा संक्रमण प्रभावित के साथ काम करने वाले 17 अन्य को भी क्वारंटाइन में भेज दिया गया है।

वहीं आपको बता दें स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़ गुरुवार सुबह तक राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण प्रभावितों का आंकड़ा 1578 तक पहुंच गया है और अब तक 32 लोगों की मौत हो गयी है। तथा 40 लोगों को उपचार के बाद स्वस्थ पाए जाने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here