पहले हम आपको बता दें PM नरेंद्र मोदी ने शनिवार को #MainBhiChowkidar से प्री-पोल कैंपेन के तहत अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो के माध्यम से कहा कि आपका चौकीदार मजबूती से खड़ा है और देश की सेवा कर रहा है। जिसके बाद विपक्ष और अन्य लोगो ने जवाब में इस कैंपेन को #ChowkidarChorHai में बदल दिया और इसपर लोगों की काफी प्रतिकिर्याएँ भी आई।
लेकिन आज इस कैम्पेन ने तब एक अजीब मोड़ ले लिया जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह समेत पार्टी के कई बड़े अन्य नेताओं ने अपने ट्विटर हैंडल का नाम बदल लिया है लोकसभा 2019 चुनाव के मद्देनज़र अपनी ‘चौकीदार’ छवि को देखते हुए PM और अन्य पार्टी के नेताओं ने अपने पर्सनल ट्विटर हैंडल का नाम के शुरू में बदलकर ‘चौकीदार’ कर लिया है. इस कैम्पन में पीयूष गोयल व अमित मालवीय व तेजिंदर बग्गा जैसे भाजपा के बड़े नेता भी शामिल है.
वहीँ भाजपा शासित कई राज्यों के कई मुख्यमंत्रियों ने भी ट्विटर पर अपने नाम बदलकर चौकीदार कर लिए हैं. उत्तराखंड के CM त्रिवेंद्र सिंह रावत और झारखंड के CM रघुवर दास ने भी ट्विटर अकाउंट पर अपने नाम के आगे ‘चौकीदार’ जोड़ लिया है.









