

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज चौथी बार राष्ट्र को संबोधित किया.पूरे भारत में 3 मई 2020 तक बढ़ा दिया है. प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि जब देश के 500 के करीब कोरोना के मरीज सामने आए. तभी भारत में लॉकडाउन का फैसला लिया गया. एक दिन पहले ही कई राज्य सरकारों ने अपने लॉक डाउन का फैसला लें लिया है. देश भर में 1 लाख से ज्यादा बेड की व्यवस्था की गई है.
इसी के साथ ही 600 अस्पताल ऐसे भी जो कोविड 19 के मरीज का सिर्फ इलाज़ कर रहे है. 3 मई तक के लॉक डाउन के दौरान कोई छूट नहीं दी जाएगी. आने वाले एक हफ्ते में हर राज्य और हर जिले के थाने की समीक्षा की जाएगी. जहाँ पर कोरोना का हॉटपॉट नही होगा. वहां पर रोजाना के मजदूरों को सहशर्त छूट दी जाएगी. इसके बावजूद भी अगर कोई व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करेगा तो ये छूट वापस लें ली जाएगी.