

देश की सवा सौ करोड़ जनता जानलेवा कोरोनावायरस से जूझ रही हैं. लॉकडाउन को पूरे देश में 10 दिन हो गए है, लेकिन अभी भी महामारी बीमारी कोरोनावायरस के खिलाफ जंग जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद लोगों ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दिन शाम को 5 बजे कोरोना के वीरयोद्धाओं के लिए ताली और थाली बजाई थी.


वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तीसरी बार लोगों से घर की लक्ष्मण रेखा की भीतर रहकर 5 अप्रैल 9 बजे 9 मिनट दीया, मोमबत्ती और मोबाइल की टोर्च जलाने की अपील की. आज पूरे भारत में लोगों ने दीए और मोमबत्ती जलाकर एकता का संदेश दिया है. दीए और मोमबत्ती की रोशनी से पूरा देश जगमगा गया.


पीएमओ आवास का भी नज़ारा देखने लायक रहा. सभी लाइट को बंद करने के बाद पीएम मोदी ने अपने हाथ दीया लेकर नज़र आएं.देश के लोगों ने घरों में ही रहकर मोमबत्ती और दीए जलाने के साथ पटाखों के साथ आतिश बाजी भी कीं. इस दौरान लोगों के चेहरों पर दीवाली फेस्टिवल जैसे खुशी देखने को मिली.