

मुज़फ्फरनगर के पुरकाजी कस्बे को सील करने के बाद जिला- प्रशासन ने 590 लोगों को होम क्वारंटाइन किया है। ताकि इलाके में कोरोना न फैल सकें. सीओ सदर कुलदीप कुमार ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि ‘मस्जिद के आसपास जमातियों के संपर्क में आए 53 परिवार के 590 व्यक्तियों को चिह्नित कर होम क्वाऱाटाईंन किया गया है।


इसी के साथ ही एसडीएम सदर अशोक कुमार ने बताया कि ‘राशन डीलर घर – घर जाकर राशन देंगे,मोबाइल वैन की व्यवस्था की जाएगी, किसी भी एमरजेंसी आने पर 112 पर कॉल करें,घर बैठे सभी सुविधाए मिलेगी,हर मोहल्ले में एक व्यक्ति की नियुक्ति होगी जो हर सामान की होम डिलीवरी करेगा। एसडीएम सदर एवम सीओ सदर ने लोगो से अपील की हे सभी लोग घर के अंदर ही रहे,उलंघन पर प्रशासन कड़ी कार्यवाही करेगा। आपकों बता दें कि शनिवार को पुलिस- प्रशासन ने पुरकाजी और शेरनगर को सील कर दिया था. डीएम और एसएसपी ने मौके पर पहुंच कर मोर्चा संभाल लिया था.

