नई दिल्ली। गुरूवार को राजस्थान के उप- मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि- कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दोबारा पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाना चाहिए। एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष के रूप में ताजपोशी को लेकर पेशकश शुरू हो गई है. सचिन पायलेट ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि- यह हमारी मांग है कि- राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद की कमान संभालनी चाहिए. वह मोदी सरकार पर लगातार भारत- चीन सीमा विवाद और तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर हमला बोल रहे हैं. वहीं, बीजेपी के अध्य़क्ष जेपी नड्डा ने भी कड़ा रूप अख्तियार करते हुए कहा कि- यह समय एकत्रित होने और साथ देने का हैं.
सचिन पायलेट ने भी पेट्रोल और डीजल पर बढ़ रहे दामों को लेकर 29 जून को सभी डिस्ट्रिक्ट कार्यालय पर धरना- प्रदर्शन करेंगे. वहीं दूसरी ओर बृहस्पतिवार को कथित तौर से पार्टी के विधायक कारोली पर हमला किया गया. डिप्टी सीएम सचिन पायलेट ने कहा है कि- यह काफी चिंता का मामला है.और पुलिस को जनप्रतिनिधियों को सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि- विधायक भरोसी लाल के साथ फायरिंग की घटना हुई. इस फायरिंग के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग लड़के को गिरफ्तार कर लिया है.