सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर किसान आंदोलन को समर्थन व मोदी सरकार के किसान विरोधी कानूनों के प्रति किसानों व जनता को जागरूक करने के अभियान किसान घेरा किसान चौपाल के अंतर्गत *सपा के मीरापुर विधानसभा प्रभारी व जिला उपाध्यक्ष असद पाशा के नेत्रत्व में मीरापुर विधानसभा के सीकरी गांव में तारिक़ सिद्दीकी के आवास पर आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता शमशाद अहमद व संचालन मास्टर अल्ताफ मशल ने किया। सम्भोदित करते हुए असद पाशा ने किसान विरोधी बिल पर विस्तार से प्रकाश डाला और वहाँ उपस्थित लोगों को इसके दुष्परिणाम के बारे में बताया उन्होंने कहा कि यदि ये बिल वापस नही हुआ तो आने वाले समय में इससे बहुत हानि होगी।
सभा मे राशिद मलिक, यूसुफ खान, आस मोहमद, हाजी तारीक़, डॉक्टर अमीर आज़म, शाहिद रुड़कली तारीक़ सिद्दीकी ने भी अपने विचार रक्खे।


घेरा डालो चौपाल में गांव के सेकड़ो किसानों ने भाग लिया जिसमे खासतोर पर डॉक्टर अमीर आज़म, ओसामा सिद्दीकी, आतिफ, अबसार, दिलशाद अहमद, डॉक्टर शादाब, आस मोहहमद, मसूद अहमद,, आदि मौजूद रहे।