देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) पर सेविंग अकाउंट की तुलना में लगभग डबल ब्याज दे रहा है भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के पीपीएफ(PPF) में निवेश करने पर टैक्स छूट मिलती है इन्वेस्टमेंट(Investment) के बाद मैच्योरिटी(maturity) पर टैक्स-फ्री रिटर्न(Tax-Free Return) मिलता है। सबसे बड़ी बात है कि इसमें निवेश करने पर कोई ख़तरा भी नहीं है तो आइये आपको बताते हैं कैसे खोल सकते हैं पीपीएफ अकाउंट (PPF Account)
निवेश की सीमा- भारतीय स्टेट बैंक के PPF अकाउंट में आप नकम से कम 500 रुपये जमा कर सकते हैं और एक साल में अधिक से अधिक 1,50,000 रुपये तक जमा कर सकते हैं और आप यह राशि 1 साल में 12 किस्तों में भी जमा कर सकते हैं ये अकाउंट भारतीय स्टेट बैंक की ब्रांच में खोल सकते हैं और इसके लिए आप ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं।
अवधि- PPF अकाउंट की 15 साल में मैच्योर होगा PPF में निवेश करने पर टैक्स छूट(tax discount) का भी फायदा उठा सकते हैं।
ब्याज़ दर (Intrest rate) – भारतीय स्टेट बैंक के PPF अकाउंट पर 8 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है जो 1 जनवरी 2019 से प्रभावी है हालांकि, हर तीन महीने के बाद ब्याज दर निर्धारित होती है ये ब्याज दर (Intrest rate) सेविंग अकाउंट(saving account) की तुलना में डबल है
अकाउंट ट्रांसफर (Account Transfer) – PPF अकाउंट को एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच में या पोस्ट ऑफिस से बैंक या किसी अन्य बैंक से दूसरे बैंक में स्थानांतरित भी किया जा सकता है इस सर्विस के लिए बैंक की तरफ से कोई चार्ज भी नहीं वसूला जाता है।
हालांकि सामान्य मामलों में 15 साल से पहले एक पीपीएफ अकाउंट (PPF account) का समय से पहले बंद होने की अनुमति नहीं है लेकिन ज्यादा आवश्यकता के समय इसे बंद किया जा सकता है लेकिन पांच साल से पहले PPF अकाउंट को बिल्कुल भी बंद नहीं किया जा सकता।