

मुज़फ्फरनगर। शिव चौक पर सिख समुदाय के लोगों ने पाकिस्तान का पुतला जलाया. वहां पर सभी गुस्साए लोगों ने पाकिस्तान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बीते शुक्रवार को पाकिस्तान स्थित ननकाना साहिब पर जमकर पत्थरबाजी की गई, जिसके बाद पाकिस्तान की विश्व भर में कटु आलोचना की गई.
पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान एक बार फिर अल्पसंख्यक समुदाय के लिए नर्क बनता जा रहा है.आए दिन पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय के साथ घटना के मामले सामने आ रहे है.पाकिस्तान मुल्क हमेशा से अल्पसंख्यक समुदाय को लेकर सुरक्षा देने में नाकाम साबित होता रहा है.
पाकिस्तान में मौजूद ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर पत्थरबाजी की निंदा दुनिया भर में की जा रही है. सिख गुरुदेव नानक साहिब ने दुनिया में इंसानियत का संदेश दिया था. जहां एक तरफ भारत में सिख समुदाय के लोग विरोध-प्रदर्शन और लंगर का भी आयोजन कर रहे हैं.