मुजफ्फरनगर जनपद के पचेन्डा गांव में स्थित जनता इंटर कॉलेज में मिड डे मील में मरा हुआ चूहा निकालने से हड़कंप मच गया, तो वही मिड डे मील का खाना खाने से 9 स्कूली बच्चों की हालत बिगड़ गई, जिन्हें स्कूल प्रशासन ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उन्हें उपचार के बाद वापस घर भेज दिया गया। वही स्कूल में ये मिड डे मिल प्राइवेट संस्था जन कल्याण शिक्षा विकास समिति हापुड़ द्वारा खाना उपलब्ध होता था, वही मीडिया में खबर चलने के बाद जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया डीएम ने तत्काल मिड डे मील उपलब्ध कराने वाली NGO जन कल्याण शिक्षा विकास समिति पर FIR के आदेश दिए है।


जनपद के पचेंडा गांव में स्थित जनता इंटर कॉलेज में बड़ी लापरवाही मिड डे मील को लेकर देखने को मिली, जहां स्कूल में मिड डे मील का खाना खाने से 9 स्कूली बच्चों की हालत बिगड़ गई, जिन्हें स्कूल के अध्यापकों ने उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहाँ उन्हें उपचार के बाद उनके घर वापस भेज दिया गया था ।वहीं खबर मीडिया में फैलते ही बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पूरे प्रकरण पर जांच के आदेश दिए जांच करने पहुंची टीम को मिड डे मील के बर्तन से मरे हुए चूहे मिले, जिस पर मुजफ्फरनगर की जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने स्कूल में खाना उपलब्ध कराने वाली प्राइवेट जन कल्याण शिक्षा विकास समिति हापुड़ पर एफ आई आर दर्ज करने के आदेश किए, अब देखना यह होगा लापरवाही बरतने वाले स्कूल के अध्यापकों और जन कल्याण सेवा समिति के लोगों पर क्या कार्यवाई होती है
मुजफ्फरनगर से जिला प्रभारी तनवीर मलिक की रिपोर्ट