मुजफ्फरनगर। थाना नई मंडी कोतवाली इलाके के गांव बसेड़ी फाटक के पास एक मकान में चोरी का मामला सामने आया है. शातिर चोर ने परिवार के लोगों को कुछ नशीला पदार्थ सुंघाकर चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. जब घर वालों की आंख खुली तो घर में रखे 80 हजार रू कैस और जेवरात घायब मिले. पीड़ित मकान के मालिक ने बताया कि- वे अपने परिवार के साथ ज्यादा गर्मी होने के चलते रात घर के बरामदे में सो रहे थे. बेहोश होने का फायदा उठाकर चोर घर में रखे सामान पर हाथ साफ कर गए.
हमारे घर में कुछ दिन पहले ही लड़के की शादी हुई थी, दुल्हन अपनी मायके से जो भी सोना- चांदी लेकर आई थीं, चोरों ने घर में रखे दुल्हन के जेवरात को भी चोरी कर लिया है. चोरी की घटना की सूचना नई कोतवाली थाने की पुलिस को दी गई है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद जांच- पड़ताल में जुट गई है.