मुज़फ़्फ़रनगर: आज युवा सपा नेता शमशेर मलिक ने मदीना कॉलोनी में लॉकडाउन का पालन कर रहे ज़रूरतमंद दिहाड़ी मज़दूरों के परिवारो को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए दर्जनों लीटर दूध वितरित किया।


इस दौरान सपा युवजन सभा के ज़िला अध्यक्ष शमशेर मलिक ने बताया की ये समय राजनीति करने का नही बल्कि एकजुट होकर कोरोना से लड़ाई लड़ने का है, इस लड़ाई को घरो में रहकर ही जीता जा सकता है, अखिलेश यादव जी के निर्देश पर सभी कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए अपने आस पास के ज़रूरतमंद परिवारों को राशन व अन्य खाद्य सामग्री वितरित कर रहे हैं।


इसी कड़ी में आज मदीना कॉलोनी में जरूरतमंद परिवारों में दूध वितरित किया है और आगे भी प्रशासन का सहयोग करते हुए जरूरतमंद परिवारो की मदद करते रहेंगे।ग़ौरतलब है कि शमशेर मलिक लॉकडाउन के दौरान लगातार ग़रीब परिवारों व बेसहारा पशुओं की लगातार सेवा कर रहे हैं। इस दौरान सनव्वर खान, वसीम राणा आदि मौजूद रहे।