

मुज़फ़्फ़रनगर।समाजवादी पार्टी युवजन सभा के पूर्व ज़िला अध्यक्ष शमशेर मलिक ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि-‘आने बाली 09 अप्रैल 2020 को शबे बरआत मनाई जाएगी.शबे बरआत की रात में मस्जिदों में जागकर इबादत की जाती है। अल्लाह से गुनाहों से तौबा की जाती है तथा देश और दुनिया में अमन चैन के लिए दुआ की जाती है, लेकिन इस बार देश में लॉकडाउन लागू होने की वजह से सभी को इबादत अपने घर में करनी है।
इस मौके पर क़ब्रिस्तान में नहीं जाना चाहिए.जो हमारे बुजुर्ग इस दुनिया से जा चके हैं उनके लिए घर रहकर ही मगफिरत की दुआ मांगनी है. दुनिया में अमन चैन और कोरोना जैसी गम्भीर बीमारी ख़त्म हो जाए. इसके लिये दुआ करनी है।शमशेर मलिक ने युवा साथियों से कहा कि किसी को भी शबे बरआत पर बाहर नही घूमना है पूरी तरह लॉकडाउन का पालन करना है।