SSP श्री अभिषेक यादव द्वारा यातायात जागरूकता माह नवम्बर वर्ष-2019 का किया गया शुभारम्भ

     मुज़फ्फरनगर :अवगत करना है की आज दिनांक 01.11.19 को SSP श्री अभिषेक यादव महोदय द्वारा पुलिस लाईन मुजफ्फरनगर स्थित यातायात लाईन में यातायात माह नवम्बर वर्ष-2019 व जागरूकता रैली का आयोजन करते हुए  शुभारम्भ  किया गया, SSP महोदय द्वारा यातायात नियमों के सम्बन्ध में आमजन को जागरूक करने हेतु जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। 

    जागरूकता रैली,  यातायात लाईन से प्रारम्भ होकर शहर के मालवीय चौक से अन्सारी रोड, अहिल्याबाई चौक,  नावल्टी चौक,  मिनाक्षी चौक,  महावीर चौक, टिकैत चौक,  बालाजी चौक,  विश्वकर्मा चौक,  लिंक रोड,  हनुमान चौक, गांधी कालोनी ओवर ब्रिज,  बचन सिंह चौक,  रेलवे रोड,  एस0डी0 तिराहा,  रोडवेज बस अडडे,  प्रकाश चौक, अम्बेडकर चौक,  झांसी की रानी,  मालवीय चौक  से वापस होकर यातायात लाईन पर सम्पन्न होगी। इस जागरूकता रैली में यातायात पुलिस, शहर क्षेत्र की पुलिस बल द्वारा भी प्रतिभाग किया।  

Related Articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,803FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles