

मुज़फ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक यादव ने एक्शन मोड में आ गए है,अब गली- नुक्कड़ चोराहों पर खड़े होने वालों की खेर नहीं है, SSP अभिषेक ने कहा है कि कोई भी अगर घर के बाहर घूमता नज़र आया तो हमें विडिओ बनाकर भेज दीजिए. उसके बाद पुलिस- प्रशासन उस व्यक्ति के घर जाकर नोटिस चस्पा करेंगे.


इस दौरान अगर नोटिस को फाड़ा गया तो कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. देशभर में कोरोना वायरस अपने पैर पसार चुका है. मुज़फ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक यादव लोगों से लॉकडाउन को सख्ती से पालन करने की हिदायत दें रहे है.
उन्होंने मुज़फ्फरनगर में लॉकडाउन को लेकर लोगों पर कड़ी कार्रवाई भी की है. फ़िल्म में अभिनेताओं के किरदार पुलिस के रोल में खूब देखने को मिलते है,लेकिन अभिषेक यादव की गली-नुक्कड़ चोराहों पर दबंग पुलिस वाले की बन गई है.