

मुज़फ्फरनगर में पुलिस-प्रशासन कोरोनावायरस (coronavirus) से पूरी मुस्तेदी के साथ लड़ रहा है. मुज़फ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक यादव ने शहर के कई इलाकों में घूमकर घरों को सैनिटाइज किया. इतना ही नहीं वह घरों से बाहर निकलने वालों पर लगातार कड़ी कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं. जिले में कई घरों पर नोटिस चस्पा कर चुके हैं. वह खुद पुलिस बल के साथ घुम-घुम कर लोगों को घरों में रहने की अपील कर रहे हैं.


हालांकि ,अभी तक जिले में 5 लोग कोरोनावायरस के मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनका इलाज़ डॉक्टरों की देख – रेख में किया जा रहा है. मुज़फ्फरनगर में कोरोनावायरस के संदिग्ध लोगों की जांच की जा रही हैं. जिले में पुलिस-प्रशासन द्वारा लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. एसएसपी अभिषेक यादव की छवि दंबग पुलिस अधिकारी के रूप में लगातार उभर रही है। इस मौके पर डीएम सेल्वा कुमारी और एसएसपी अभिषेक यादव व आला अधिकारी मौजूद रहें.