

देश भर में लॉकडाउन को 11 दिन हो गए है. मुज़फ्फरनगर जिले का पुलिस- प्रशासन बाहर से आए लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री के आधार पर लिस्ट तैयार करने में जुट गया हैं. मुज़फ्फरनगर एसएसपी अभिषेक यादव ने लोगों से एक बार फिर से अपील की है कि बाहर से आए लोग स्थानिय थाने में जानकारी देकर और कोरोना वायरस का टेस्ट कराएं. यदि कोई व्यकि अपनी पहचान छुपाता है. उन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
जिले में जानबूझकर कोरोना फैला रहे लोगों पर रासुका एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी. आज 7 अप्रैल 2020 रात 8 बजे तक का लोगों को ट्रेवल हिस्ट्री बताने का अल्टीमेटम दिया गया. उन्होंने बताया कि अगर कोई व्यक्ति कोरोना हॉटस्पॉट इलाके से आया है तो इस मामले में जिले की पुलिस को अवगत कराएं.
जिले में कोरोना वायरस से फैलने से रोका जा सकें.जिलावासियों के मोबाइल फोन को सर्विलेंस पर लगाकर पता लगाया जा रहा है.आपको बता दें कि मुज़फ्फरनगर जिले की सीमा को सील कर दिया गया है. पुलिस- प्रशासन बाहर से आए लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री खंगाल रही है.