मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक यादव ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान डबल मर्डर का खुलासा किया है, आपको बता दें यह हत्या नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शांतिनगर में की गई थी, जिसमें अमित की डेड बॉडी घर से बरामद हुई थी, और दूसरी अनुज चौधरी उर्फ अन्नू की डेडबॉडी हत्यारों की निशानदेही पर पुलिस ने थाना छपार के गांव बढ़ेडी के जंगल से बरामद की है, जिसमें पुलिस ने तीन आरोपियों को हत्या में प्रयुक्त एक कार व एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया है, और 4 आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिनकी तलाश की जा रही है।
प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया को जानकारी देते हुए एसएसपी ने बताया की दोनो फाइनेन्सर अमित कुमार व अनुज चौधरी उर्फ अन्नू, की हत्या बच्चन सिंह कॉलोनी गली नंबर 8 में स्थापित जिम, व रुपयों के लेनदेन के विवाद में की गई थी। मृतक अनुज चौधरी उर्फ अन्नू के ताऊ के लड़के नरेंद्र निवासी बुलंदशहर ने इस वारदात को अंजाम दिया है, जिसमें नरेंद्र के साथ अन्य 6 लोग भी शामिल थे, जिसमें पुलिस ने नरेंद्र सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, और चार लोगों की तलाश अभी भी जारी है, साथ ही पुलिस ने घटना में प्रयुक्त सैंटरो कार, व मोटरसाइकिल आदि बरामद की है,आपको बता दें कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के अनुसार दोनों फाइनेंसरो की हत्या के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है।