उत्तर प्रदेश के अयोध्या में आजकल एक अनोखी शादी पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है जहां 80 साल तक कुंवारे रहने के बाद आखिरकार शादी कर ली।
वैसे तो हमारे भारतीय समाज में जब लड़का 20 साल के आगे अपना कदम बढ़ाता है तो घरवालों की पहली प्राथमिकता होती है कि लड़के की शादी कर दी जाए लेकिन अयोध्या जिले के रुदौली इलाके रहने वाले चौधरी इकबाल परवेज़ उर्फ पररू मियां। ने 80 साल की उम्र में निकाह किया।
उन्होंने शनिवार को 4 बच्चों की मां 40 वर्षीया नफीसा का हाथ थाम लिया। नफीसा विधवा हैं और उन्होंने दूसरी शादी नहीं की थी। पररू मियां जमींदार परिवार से ताल्लुक रखते है।
परिवार के लोगों ने यह मान लिया था कि अब मियां शादी नहीं करेंगे लेकिन शनिवार को 40 साल की नफीसा का हाथ थामकर उन्होंने सबको गलत साबित कर दिया। एक बेहद सादगी भरे समारोह में पररू मियां और नफीसा ने एक-दूसरे को अपना हमसफर कबूल कर लिया।