Uttar Pradesh के इटावा में पुलिस ने अपनी सूझबूझ और मुस्तैदी दिखाते हुए एक बड़े हादसे को होने से रोक लिया।
उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक बाईक सवार, उनकी पत्नी और एक बच्चा अपाचे गाड़ी पर सफर कर रहे थे। इस दौरान उसकी गाड़ी में आग लग गई लेकिन बाइक सवार इस बात से अनजान था।
पुलिस के मुताबिक, ‘PRV1617 आज (रविवार को) 108 km से 112 की तरफ जा रही थी तभी एक बाइक सवार ने तेजी से क्रॉस किया, जिसके पीछे बंधे बैग में आग लगी दिखाई दी जो तेजी से फैल रही थी। बिना कोई देर किए उस बाइक का चार किलोमीटर पीछाकर बाईक को रुकवा कर आग बुझाया गया।’
घटना रविवार की बताई जा रही है, सोशल मीडिया में घटना का वीडियो वायरल होने के बाद यूपी पुलिस जमकर तारीफें बटोर रहे हैं।