Viral video: तमंचा लहराते हुए बोली बीजेपी विधायक- ऐसा कोई नहीं कर सकता- वायरल हुआ वीडियो

नई दिल्ली। अपने हरकतों की वजह से पार्टी से निष्कासित चल रहे उत्तराखंड से बीजेपी के विधायक प्रणव सिंह चैंपियन एक फिर अपनी वाहियात हरकतों से सुर्खियों में है। इस बार विधायक का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह शराब के नशे में तमंचों को लहराते दिख रहे है।

इसके अलावा विधायक अपने कुछ लोगों के साथ फुहड़ गाने में नाचते भी दिख रहे है। बताया जा रहा है कि चैंपियन यह जशन इसलिए मना रहे है कि कुछ दिन पहले उसके पैर का सफल ऑपरेशन हुआ है।

इस वीडियो में वह न केवल उत्तराखंड के बारे में अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे है बल्कि हाथों मे रिवाल्वर और एक कार्बाइन लेकर डांस भी कर रहे हैं।

प्रणव हथियारों की नुमाइश कर रहे हैं। इसके साथ ही उनके समर्थक उनकी तारीफ करते हुए ये भी कहते सुनाई दे रहे हैं कि पूरे उत्तराखंड में ऐसा सिर्फ आप ही कर सकते हैं।

इसके बाद विधायक प्रणव खुद कहते हैं कि उत्तराखंड ही नहीं ऐसा पूरे देश में कोई नहीं कर सकता, जैसा वह कर रहे हैं। इसके बाद जिस राज्य से वह विधायक हैं, जिस जनता ने उन्हें चुनकर भेजा है, उसी उत्तराखंड के लिए वह गाली और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं।

Related Articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,785FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles