

देश भर में महामारी बीमारी कोरोनावायरस से लड़ रहा है. देश में राज्य की सीमाओं को सील कर दिया गया है.आए दिन भारत में कोरोना के नए मामलें सामने आ रहे है. पिछले एक हफ्ते में कोरोना वायरस के मामले तेज़ी से बढ़े है.अभी तक कोरोना संक्रमित से लोगों की संख्या 4 हज़ार से ज्यादा पहुंच गई, जिसमें तकरीबन 300 लोग कोरोना से जंग जीतकर अपने- अपने घर वापस लौट चुके हैं.
इसी के साथ ही 70 से ज्यादा लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो गई. अब तक लॉक डाउन को भारत में 11 दिन का समय बीत गया है. अब सिर्फ एक हफ्ता बचा है. ये एक हफ्ता कोरोना बीमारी की लिहाज़ से काफी महत्वपूर्ण साबित होने जा रहा है.


मोदी सरकार लगातार 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन को लेकर समीक्षा बैठक कर रही है. केंद्र सरकार राज्यों सरकारों से भी लॉकडाउन पर मंथन कर रही है. हालांकि, अभी कोई भी फैसला नहीं लिया गया है.


बताया जा रहा है 10 अप्रैल के बाद ही लॉकडाउन खोलने या समय बढ़ाने का फ़ैसला लिया जाएगा. आपको बता दें कि, तेलंगाना के मुख्यमंत्री चन्द्र शेखर राव ने तो 3 जून तक लॉक डाउन करने का फैसला कर लिया है.